बाँसरा में सीआईएसएफ की मदद से सतीश यादव और मकसूद का चल रहा अवैध कोयले का डिपो, रात में हो रही तस्करी

बाँसरा में सीआईएसएफ की मदद से सतीश यादव और मकसूद का चल रहा अवैध कोयले का डिपो, रात में हो रही तस्करी

रानीगंज : दिलीप सिंह फिर काले सिंह, उसके बाद कई नाम आये, फिर जयदेव मंडल, राजू झा उसके बाद तो अनूप माजी उर्फ लाला ने तो काले साम्रज्य को कहां से कहाँ पहुंचा दिया। लेकिन ईडी, आईटी समेत विभिन्न जांच एजेंसियों ने सभी तरह की पहुंच को रोकते हुए काला साम्रज्य के तत्कालीन बादशाह लाला को फरार होने के लिए मज़बूर कर दिया। जिसके बाद कोयले के इस काले खेल को जैसे किसी की नजर लग गयी। पूरा खेल अचानक से पूरी तरह बंद हो गया। लेकिन कोयले का यह काला कारोबार शुरू हुआ, भले ही कुछ महीने लगे, लेकिन नया बादशाह, नए सिस्टम, नए रूप से इसे फिर धड़ल्ले से शुरू किया गया। जिसमें सीआईएसएफ की मदद ली गयी। कहा जाता है कि पांच उंगली बराबर नहीं होती, उसी तरह सभी सीआईएसएफ जवान या अधिकारी गलत नहीं है। लेकिन कुनुस्टोरिया क्षेत्र के कुछ सीआईएसएफ जवान व अधिकारियों कि मिलिभगत के कारण बाँसरा में धड़ल्ले से कोयला तस्करी चल रही है। रात के अंधेरे में वाहनों में कोयला लोड होता है और फिर यही से रात में तस्करी हो जाता है। बताया जाता है कि ईसीएल के विभिन्न कोलियरियों में तैनात सीआईएसएफ की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन सीआईएसएफ अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध कोयले के डिपो धड़ल्ले से चल रहै है। वहीं सूत्रों की माने तो रानीगांज निवासी सतीश यादव एवं मकसूद कई दिनों से बांसरा राष्ट्रीय राज्य मार्ग दो के ऊपर बुलर होटल के पीछे डिपो बनाकर रोजाना लाखों रुपये का अवैध कोयला खरीद कर जमा कर रहा है और फिर बाहर भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि ईसीएल के सोनपुर, कुनुस्टोरिया एरीया अधीन एरीया इलाके की ओसीपी एवं कोलीयरी के डीओ के साथ ईसीयल के वैध कोयला को कटाई कर यह अवैध काला कारोबार में उपयोग कर रहे है। कुनुस्टोरिया एरीया की सीआईएसएफ टीम की भूमिका भी इन अवैध काले कारोबार को लेकर सवालों के घेरे में है, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कोयला कारोबार के बारे में सभी को पता है तो क्या सीआईएसएफ को पता नहीं होगा? अगर ऐसा है तो सीआईएसएफ टीम ने इसके खिलाफ क्या कार्रवाई की? मालूम हो कि इस अंचल में कोयले की लूट जमकर हो रही है। जो बांसरा में डिपो बनाकर अवैध कोयला का कारोबार कर रहे है और इस अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा रात में सिर्फ चांदी नहीं, बल्कि सोना-चांदी हो रही है।