प्रशासन की अनदेखी, आखिर टूटा जर्जर हाड़ाभांगा ब्रिज

प्रशासन की अनदेखी, आखिर टूटा जर्जर हाड़ाभांगा ब्रिज

आसनसोल : रानीगंज ब्लॉक के तिराट ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले नोनिया नदी पर स्थित हाड़ाभांगा से निमचा को जोड़ने वाला हाड़ाभांगा ब्रिज भारी बारिश के कारण आखिरकार ढह गया। मालूम हो कि ब्रिज कई दिनों से बेहद जर्जर हो गया था। इस ब्रिज के ढह जाने से निमचा से तिराट, हाड़ाभांगा, डामालिया सहित विभिन्न इलाकों का संपर्क टूट गया है। ब्रिज से यात्री पैदल ही जान हथेली पर रखकर गुजर रहे है। वाहन नहीं गुजर पा रहे। सूत्र बताते है कि ईसीएल प्रबंधन की ओर से निर्देश मिलने के बाद ईसीएल कर्मियों ने पत्थर तथा छाई से उक्त स्थान को भरकर अस्थाई रूप से ब्रिज को आवागमन के लिए बनाने का प्रयास किया, लेकिन यह कितना सही साबित होगा, यह तो समय ही बतायेगा। इलाके के ग्रामीणों की माने तो इस ब्रिज की जर्जर अवस्था को देखते हुए उनलोगों ने कई बार ब्रिज मरम्मती कराए जाने की मांग पर धरना दिया और प्रदर्शन किया। प्रशासन को पत्रचार करते हुए इस ब्रिज के महत्व को बताया, लेकिन प्रशासन जैसे कुंभकरनिय निंद में सोया रहा। जिसका खामियाजा यह हुआ कि यह ब्रित टूट गया। मालूम हो कि इसी ब्रित से ईसीएल के भी भारी वाहन गुजरते थे, बावजूद इसके ईसीएल ने भी समय रहते इस दिशा में ध्यान नहीं दिया। अब ग्रामीणों का कहना है कि कब हाड़ाभांगा ब्रिज की मरम्मत होगी और कब वे लोग पहले की तरह एक इलाके से दूसरे इलाके में आवागमन कर पायेंगे।