लोक सभा चुनाव : जिलाशासक ने की सर्वदलीय बैठक
लोक सभा चुनाव : जिलाशासक ने की सर्वदलीय बैठक
आसनसोल : दुनिया के सबसे बड़े चुनाव यानी भारत का सबसे बड़ा त्योहार यानी लोकसभा चुनाव, जिसे शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है। इसे लेकर सभी संसदीय क्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह से लगी हुई है। वहीं पश्चिम बर्दवान जिले की दो सीटों पर चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिलाशाक एस पुन्नाबलम ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वदलीय बैठक की। इस दौरान जिलाशासक ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने, चुनाव के खर्च की रोजाना अनुसार जानकारी देने, चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग की जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने आदि समेत विभिन्न तरह की जानकारी दी गयी और चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांति बनाए रखने में प्रशासन की मदद करने व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की बात कही गयी। इस दौरान विभिन्न तरह के निर्देश दिए गए, जिसपर आपत्ति होने पर 24 घण्टे के अंदर शिकायत करने को कहा गया।