बांसरा में बुलर होटल के पीछे डिपो से अवैध कोयला कारोबार,सतीश
रानीगंज : अवैध कोयला कारोबार। शिल्पांचल के कई इलाकों में तस्कर कर रहे है। सीआईएसएफ की कई जगहों पर छापेमारी के बावजूद डिपो धड़ल्ले से चल रहा है। वहीं रानीगांज निवासी सतीश बांसरा में बुलर होटल के पीछे डिपो से लाखों का अवैध कोयला खरीद जमा कर बाहर भेज रहे है।बताया जाता है कि ईसीएल सोनपुर कनस्तुरिया एरीया अधीन एरीया इलाके आसीपी एवं कोलीयरी के डीओ के साथ साथ ईसीयल के वैध कोयला को कटाई कर यह अवैध कारोबार में उपयोग कर रहे है।कंस्तुरिया एरीया सीआईएसएफ भूमिका भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कोयला कारोबार के बारे में सभी को पता है तो क्या सीआईएसएफ को पता नहीं होगा। अगर ऐसा है तो सीआईएसएफ ने इसके खिलाफ क्या कार्रवाई की? मालूम हो की इस अंचल में जमकर कोयले की लूट हो रही है।जो बांसरा में डिपो बनाकर अवैध कोयला का कारोबार कर रहे है और इस अवैध कोयला के कारोबारियों की चांदी हो रही है।