कोलकाता से आसनसोल स्टेशन पहुंचे जितेंद्र तिवारी, समर्थकों ने गाजे बाजे के साथ किया भव्य स्वागतआसनसोल
आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी जब कोलकाता से सुबह आसनसोल स्टेशन पहुंचे तो उनके समर्थकों ने गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। समर्थकों ने उनको और उनकी पत्नी सह भाजपा पार्षद चैताली तिवारी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। आसनसोल रेलपार कंबल मामले में कोर्ट के निर्देशानुसार वे आसनसोल से बाहर कोलकाता में रहते थे। कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश पर उन्हें आसनसोल में प्रवेश की अनुमति मिल गई। आसनसोल रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित हुए थे। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि सत्तापक्ष के षड़यंत्रों के कारण वह अपनी ही जमीन पर इतने दिन प्रवेश नहीं कर सके थे। लेकिन उनको भारत के कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा था और उनको यह यकीन था की एक न एक दिन वह जरूर फिर से आसनसोल में अपने लोगों के बीच आ पाएंगे। उन्होंने कहा कि आसनसोल को हमेशा वंचित किया गया है। आसनसोल से राजस्व अदायगी कर कोलकाता भेजा जाता है और कोलकाता का विकास होता है। लेकिन आसनसोल को वंचित किया जाता है। उन्होंने प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब लगता है कि आसनसोल में द्वारे शूटआउट योजना लागू की गई है। हर 6 महीने में आसनसोल में किसी न किसी की हत्या की जाती है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा स्पेन जाकर निवेश की तलाश करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कौन स्पेन जा रहा है या लंदन जा रहा है। इसलिए उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह चाहते हैं कि आसनसोल में जो कल कारखाने बंद है वह फिर से चालू हो। स्टेशन स्टेशन में भव्य स्वागत के बाद वे मां घाघर बुढ़ी मंदिर में पूजा करने गए। सूत्रों के अनुसार मंदिर से सीधे अपने निवास स्थान घनश्याम अपार्टमेंट में गए। वहां भी उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।