दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल में मनाया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस

दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल में मनाया 77वाँ स्वतंत्रता दिवस
‘हिंदी हैं, हम वतन है, हिंदुस्तॉ हमारा’ .... दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल परिसर में 77 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम दिखी l छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर सुशील चौधरी ‘सेनामेडल’ उपस्थित थे l मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । एक स्वर में राष्ट्र – गान की धुन में मानो सम्पूर्ण विद्यालय परिसर देशभक्ति के सागर में डुबकियाँ लगाने लगा l तत्पश्चात छात्रों ने एकता ,सहयोग एवं अपने तालमेल के सुंदर समन्वय का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए परेड में हिस्सा लिया ।
नर्सरी से कक्षा बारहबीं तक के बच्चों ने तिरंगी वेशभूषा में देशभक्ति की भावनाओं से पूर्ण गीत पर आकर्षक समूह नृत्य ,गायन एवं कराटे को संयोजित रूप में प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया। छात्रों ने समारोह की व्यवस्था ,संचालन और प्रस्तुति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । भावपूर्ण नृत्य- नाटिका दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही l
मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए छात्रों के अनुशासन तथा प्रतिभा की भूरि – भूरि प्रशंसा की l उन्होंने कहा कि छात्र इस देश का भविष्य हैं , उन्ही के कन्धों पर देश की प्रगति का भार है l हम सभी को आपसी सद्भाव, सहयोग और देशभक्ति की भावना को मजबूती से आगे बढ़ाते रहने में अपने आप को समर्पित करना चाहिए ,यही हमारी सच्ची देशभक्ति होगी ।
प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी लोगों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएँ दी l छात्रों को कार्यक्रम की सफलता की बधाई देते हुए देश की एकता, अखंडता और उसकी गरिमा बनाए रखने, देश के प्रति अपने – अपने हिस्से की भागीदारी का ज़िम्मा उठाते हुए अपने उत्तरदायित्वों का वहन करने का आह्वान किया l
संयोजिका दीप्ति घोष ने मुख्य अतिथि , अविभावकगण, छात्रों तथा उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की ।