अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर दानिश उतरे अनोखे प्रदर्शन करने

अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर दानिश उतरे अनोखे प्रदर्शन करने

- सड़क पर कोयला बेचने उतरे एआईएमआईएम नेता, पुलिस ने लिया हिरासत में

आसनसोल : आसनसोल शिल्पांचल में अवैध कोयला तस्करी और उक्त कोयलों की अवैध रूप से खपाने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी, सालानपुर, जामुड़िया, बराबनी, रानीगंज आदि इलाके में इसीएल की बंद और चालू ओसीपी, दोनों तरह की  माइंस मे कोयले के चोरी तो हो ही रही है, वहीं इसीएल की माइंस से ट्रकों मे लदा कोयला इसीएल के साइडिंग में नही, बल्कि अवैध कोयला तस्करों के कोल डिपो तक पहुंच रहा है। जबकि इसीएल के साइडिंग मे कोयले की जगह पत्थर मिलाए जा रहे हैं। इसका ताज़ा उदाहरण रानीगंज थाना अंतर्गत आने वाली पंजाबी मोड़ फाड़ी में पकड़ में आया कोयला लदा ट्रक है, जो इसीएल के कोयला खदान से इसीएल के साइडिंग मे अनलोड होने के लिये निकला, लेकिन ठीक उसी नंबर का दूसरा ट्रक साइडिंग मे पत्थर अनलोडो कर चला गुण। इसीएल के कोयला खदान से निकला कोयला कोयला तस्करों के अवैध डिपो मे खाली होने के लिये निकल गया। सीआईएसएफ ने ट्रक को पकड़ लिया और पंजाबी मोड़ फाड़ी पुलिस को सौंप दिया। कोई सोदू को जामुड़िया का बादशाहत देने के फिराक मे है तो कोई दिल को अवैध कोयले के कारोबार की पूरी बादशाहत दिलाने में अपनी एड़ी-चोटी एक किये हुए है। शिल्पाँचल मे चल रहे कोयले की इस अवैध कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिये रविवार को एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष दानिश अजीज अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर गए। उन्होंने सड़क किनारे कोयला बेचने का काम शुरू किया। उन्होंने कहा कि कोयला ईडी का है, भाजपा का है, सीबीआई का है, तृणमूल का है। जिसके बाद पुलिस पहुंची और अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे दानिश अजीज को हिरासत मे लेकर थाने ले गयी। दानिश ने बताया की जो लोग अवैध कोयला का कारोबार कर रहे है, कोयला चोरी और उसकी तस्करी कर रहे हैं, उनके ऊपर पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है और जो उस कारोबार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे हिरासत में ले रही है।