आसनसोल उत्सव में हुई भगदड़ की जिम्मेदारी ले आयोजक, हो कार्रवाई : बाप्पा

आसनसोल उत्सव में हुई भगदड़ की जिम्मेदारी ले आयोजक, हो कार्रवाई : बाप्पा

आसनसोल : आसनसोल उत्सव के समापन के मौके पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ तथा इसके बाद उठ रहे सवालों के बाद भाजपा ने खुले रूप से इसके लिए आयोजकों को जिम्मदारे ठहराया है। भाजपा जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी ने भाजपा जिला कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया। आसनसोल उत्सव में हुई अव्यवस्था को लेकर तृणमूल तथा प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब भाजपा या अन्य कोई विपक्षी दल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं तो प्रशासन की तरफ से तमाम तरह की चीजों को देखा जाता है हर एक बारीकी पर नजर डालने के बाद ही  कार्यक्रम करने की अनुमति मिलती है, लेकिन क्योंकि यह तृणमूल कांग्रेस का कार्यक्रम था इसलिए यहां पर प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान करने से पहले किसी बात का ख्याल नहीं रखा गया जिसका नतीजा है कि कल बहुत बड़ी भगदड़ हो गयी जिस वजह से कई लोग घायल हो गए उन्होंने मांग की की आसनसोल उत्सव के आयोजकों के खिलाफ पुलिस प्रशासन मामला दर्ज करें और इस घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच हो उन्होंने कहा कि सिर्फ जांच से ही काम नहीं चलेगा इस भगदड़ के लिए जो भी दोषी हैं उनको सजा देनी होगी उन्होंने कहा कि जो अव्यवस्था कल देखी गई वह आसनसोल में इससे पहले कभी नहीं देखी गई थी इतने ज्यादा लोगों को नियंत्रित करने के लिए वहां पर प्रशासन की तरफ से सही इंतजाम नहीं किए गए थे जिस वजह से भगदड़ हुई जिसमें प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक छह लोग घायल हैं जिनमें छोटे बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं भी हैं उन्होंने घायलों का सही आंकड़ा जारी करने की मांग की बप्पा चटर्जी ने साफ कहा कि उनको उत्सव से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उत्सव के आयोजकों को कल की भगदड़ की जिम्मेदारी लेनी होगी उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करें ‌। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि क्योंकि इसमें तृणमूल कांग्रेस के नेता मंत्री शामिल हैं इसलिए वह जानते हैं कि पुलिस प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं करेगी इसके साथ ही उन्होंने घायलों की वास्तविक स्थिति को भी जाहिर करने की मांग की । उन्होंने आरोप लगाया कि जब भगदड़ हो रही थी तब तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां पर लाठी चार्ज कर रहे थे । उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए पुलिस की तरफ से जिस तरह का इंतजाम किया जाना चाहिए था वह नही किया गया था जिस वजह से यह हादसा हुआ