जमीन के बदले नोकरी एंव विभिन्न मांगों को लेकर उत्पादन एंव ट्रांसपोर्टेशन बाधित

जमीन के बदले नोकरी एंव विभिन्न मांगों को लेकर उत्पादन एंव ट्रांसपोर्टेशन बाधित

सालानपुर : ईसीएल के मोहनपुर कोयला खदान में क्षेत्र के ग्रामीणों ने जमीन के बदले नोकरी एंव विभिन्न मांगों को लेकर 2 घण्टे तक उत्पादन एंव ट्रांसपोर्टेशन बाधित कर प्रदर्शन किया। आरोप है कि ईसीएल उनकी जमीन का 70 प्रतिशत हिस्सा ले चुका है, अबतक उनको ईसीएल ने नियोजन एंव हर्जाना नही दिया है। आरोप है कि गांव में एक तालाब जिसका उपयोग ग्रामीण करते थे, जिसे ईसीएल ने भर दिया है। जिससे पानी तक कि समस्या खड़ी हो गई है। पिछले एक साल से सालानपुर इलाके के आसपास के गांवों के कई लोग जमीन के बदले नोकरी नही मिली है। हमें बिना बताए जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है।  हमे हर्जाना नही दिया गया हैं। बाउजूद इसके जमीन पर कोयला खनन शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने जमीन का बकाया एंव ईसीएल में नियोजन की मांग की है। ईसीएल एरिया अधिकारी पहुँचे, ग्रामीणों से बात कर  आश्वासन दिया. अस्वाशन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया।