माइक्रो फाइनेंस कंपनी संचालक की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार

माइक्रो फाइनेंस कंपनी संचालक की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार

आसनसोल : चिनाकुड़ी में बीते 15 अप्रैल को माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मालिक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कंपनी के एजेंट शिवनाथ रजक तथा हत्यारे दीप बाउरी को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 15 अप्रैल को चिनाकुड़ी बाजार में माइक्रो फाइनेंस कंपनी चलाने वाले उमा शंकर चौहान को घायल अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। उमा शंकर चौहान माइक्रो फाइनेंस कंपनी और कमेटी (चिटफंड) भी खेलाता था। 15 अप्रैल की सुबह युवक अपने मुंह पर गमछा बांधकर उमाशंकर के कार्यालय में आया था और कुछ देर बाद उसने बंदूक निकालकर फायरिंग करते हुए उमाशंकर को गोली मार दी थी और फरार हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। करीब एक सप्ताह बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। शिवनाथ रजक उमाशंकर की कपंनी में कार्य करता था और लोन का पैसा वसूली करता था। बताया जाता है कि कलेक्शन का एक बड़ा हिस्सा उमाशंकर को नहीं देता था, जिसके बाद उमाशंकर और शिवनाथ में विवाद हुआ। फिर शिवनाथ ने उमाशंकर को मारने की योजना बनायी। शिवनाथ ने दीप को उमाशंकर के हत्या की सुपारी दी थी।