तृणमूल के शत्रु, भाजपा के सुरेंद्र और कांग्रेस समर्थित वाम उम्मीदवार जहांआरा ने किया नामांकन

तृणमूल के शत्रु, भाजपा के सुरेंद्र और कांग्रेस समर्थित वाम उम्मीदवार जहांआरा ने किया नामांकन

आसनसोल : आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल के स्टार उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को भव्य जुलूस के साथ जिलाशासक या डीईओ एस पुन्नाबलम को अपना नामांकन पत्र जमा किया। शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा, चुनाव एजेंट अमरनाथ चर्ट्जी, वि शिवदासन उर्फ दासू और उपमेयर अभिजीत घटक, वसीमुल हक मौजूद थे। पूर्व में बीएनआर चौराहे के पास रवीन्द्र भवन के सामने से पार्टी उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जुलूस निकाला गया। राज्य के मंत्री मलय घटक, जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, मेयर बिधान उपाध्याय सहित अन्य उम्मीदवार सिन्हा के साथ थे। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने भी अपना नामांकन भरा। उनके साथ

जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी, जितेंद्र तिवारी, विधायक डॉ अजय पोद्दार उपस्थित थे। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी के साथ भाजपा कार्यकर्ता जिला शासक दफ्तर तक पहुंचे। नियमानुसार चार साथियों के साथ अहलूवालिया नामांकन केंद्र पहुंचे और जिलाशासक एस पुन्नाबलम को नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ है, उसे देखते हुए लोगों का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। यह व्यक्तियों के बीच की नहीं, विचारधाराओं की लड़ाई है। उन्होंने दावा किया कि पिछले लोकसभा में बंगाल से सांसद निधि का सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने वाले वह सांसद थे। दूसरी तरफ कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार जहांआरा खान ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। मौके पर वामपंथी नेता उपस्थित थे। उन्होंने जिला शासक दफ्तर में अपना नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन से प्रत्याशी के रूप में उनके नाम की घोषणा हुई है, वह उसी दिन से चुनाव प्रचार में जुड़ गई हैं। श्रमिक श्रेणी के लोगों से मिली और जो प्रतिक्रिया उनको मिल रही है, उससे वह पूरी तरह से निश्‍चित है कि इस बार आसनसोल लोकसभा सीट से एक बार फिर लाल परचम फहराएगा। भाजपा और तृणमूल के बीच कोई फर्क नहीं है। एक पार्टी देश को लूट रही है तो दूसरी पार्टी राज्य को लूट रही है। आसनसोल में सबसे बड़ी समस्या जो है, वह बंद पड़े कारखाने की समस्या है।