बंगाल में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं : दासु
आसनसोल : बर्नपुर स्टेशन रोड समीप स्थित पार्षद अशोक रूद्र के कार्यालय में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। जहां तृणमूल के प्रदेश सचिव वी शिवदासन उर्फ दासु ने कहा कि आसनसोल लोकसभा क्षेत्र की जनता एक बार फिर पिछले लोकसभा उपचुनाव की तरह शत्रुघ्न सिन्हा को भारी मतों से विजयी बनाएगी और जीत का मार्जिन बीते उपचुनाव की तुलना में काफी बढ़ेगा। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा और माकपा-कांग्रेस गठबंधन पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किए गए एक भी वादे अब तक पूरे नहीं हुए है। वहीं वाम शासन में बंगाल का कुछ भी विकास नहीं हुआ। कांग्रेस कब किसके साथ होती है, उसकी कर्मियों को स्वयं नहीं पता। मौके पर तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष सह पार्षद अनूप माजी, अशोक रूद्र, उत्पल सेन, पूर्णेंदु चौधरी मौजूद थे। दासू ने कहा कि 13 मई को आसनसोल में मतदान होगा, इसके लिए प्रचार शुरू हो चुका है। लोग ममता बनर्जी के समर्थन में है। ममता बनर्जी ने जो विकास कार्य किए हैं, उसे देखते हुए लोग तृणमूल के पक्ष में मतदान करेंगे। विपक्ष का कोई अस्तित्व बंगाल में नहीं है। बंगाल की हर एक सीट पर जनता ममता बनर्जी को देखकर ही मतदान करती है, भले ही किसी भी जगह पर उम्मीदवार कोई भी हो। अनूप माजी और अशोक रूद्र ने कहा कि लोगों का आशीर्वाद तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रहेगा।