आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर ने किया सप्ताहिक बैठक

आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर राहुल मजूमदार के चेंबर में एक साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारी तथा एकाउंट्स विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए कमिश्नर राहुल मजूमदार ने कहा कि आज हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की समीक्षा बैठक हुई इस बैठक में राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का किस तरह से कार्यान्वयन किया जा रहा है इस पर चर्चा हुई इसके साथ ही इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन में किस तरह की अड़चनें आ रही हैं तथा और अड़चनों को कैसे दूर किया जाए इन पर विचार विमर्श किया गया उन्होंने कहा कि यह एक नियमित बैठक है जो हर हफ्ते होती है वही कुछ वार्डों में साफ-सफाई के मुद्दे पर आ रही परेशानियों के बारे में जब राहुल मजूमदार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम 106 वार्डों का एक नगर निगम है यहां पर कुछ कुछ वार्डों में थोड़ी बहुत समस्याएं हैं लेकिन आसनसोल नगर निगम उन समस्याओं को भी दूर करने को लेकर प्रयासरत है और बहुत जल्द इन छोटी-मोटी समस्याओं को भी दूर कर लिया जाएगा