शहीदी दिवस पर याद किया भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को

शहीदी दिवस पर याद किया भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को

आसनसोल : शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु, जिन्होंने आज़ादी के लिए अपने आंदोलन और क्रन्तिकारी तरीकों से अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए। उनकी शहादत पर शनिवार को देशभर में शहीदी दिवस मनाया गया। भगत सिंह मोड़ पर भगत सिंह की विशाल प्रतिमा पर आसनसोल नगर निगम और बर्नपुर नवजवान पंजाबी सभा की और से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मंत्री मलय घटक, मेयर बिधान उपाध्याय, चैयरमेन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, नवजवान पंजाबी सभा के चरणजीत सिंह, मलकीत सिंह, अजित सिंह आदि ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं बर्नपुर में भगत सिंह और सुखदेव व राजगुरु की शहीदी दिवस को केंद्र कर रक्तदान शिविर लगाया गया।