शिल्पांचल में सन्देशखाली की घटना का विरोध भाजपा विधायकों के निलंबन के खिलाफ उबाल

आसनसोल : सन्देशखाली में घटी घटना को लेकर एक तरफ जहां भाजपाइयों में भारी आक्रोश है। जगह-जगह भाजपा द्वारा विरोध किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सुभेन्दु अधिकारी समेत आधा दर्जन भाजपा विधायको को निलंबित किये जाने का भी विरोध सोमवार को शिल्पांचल में देखबे को मिला। आसनसोल, बर्नपुर, रानीगंज, जामुड़िया, दुर्गापुर के साथ कुल्टी में भाजपा कर्मियों ने विरोध जताया। आसनसोल में भाजपा कर्मियों ने जीटी रोड को जामकर विरोध जताया। वही बर्नपुर के त्रिवेणी मोड़ को भाजपाई समर्थकों ने जाम किया, लेकिन पुलिस ने जाम हटा दिया। कुल्टी के बराकर में भाजपा समर्थको ने सोमवार संध्या रोड जाम कर दिया। रानीगंज में भाजपा समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भारी रोष जताया। इसी तरह दुर्गापुर में भारी हंगामा देखने को मिला, जहां भाजपा समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा। इस दौरान पुलिस की झड़प भी भाजपाईयो के साथ हुई।