कौन बनेगा आसांसोल का सांसद, चर्चाओं का बाज़ार गर्म
आसनसोल : 13 मई सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन के बेहतर इंतज़ाम के बीच शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। कुछ एक-दो घटनाएं हुई, लेकिन उससे चुनाव पर कोई खास असर नहीं पड़ा। याबी मतदान प्रकिया खत्म हो गयी है तो हर तरफ एक ही चर्चा है कि कौन जीतेगा? शहर हो या ग्राम, कहीं भी जाये, किसी भी चौक ओर या चौराहे पर, चाय दुकान पर या ठेके पर, क्लब में या बाज़ार में, कार्यस्थल पर या घर मे, हर जगह भाजपा के एसएस अहलूवालिया और तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर चर्चा है कि कौन जीतेगा, अगर जोतेगा तो कितने मतों का अंतर होगा, अगर जीत हुई तो वो कौन सा मुद्दा है, जिस कारण जनता ने उन्हें चुना। ऐसे कई विषय है, जिसपर लगातार चर्चा सुनने को मिल रही है। भले ही माकपा उम्मीदवार चुनाव मैदान में तीसरे स्थान पर हो, लेकिन उनके नाम की चर्चा भी जगह जगह सुनने को मिलती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह चर्चा है कि तृणमूल और भाजपा, दोनों ही दलों के वोट बैंक में माकपा की जहांआरा खान सेंध जरूर लगाएगी। खेर जो भी हो, फिलहाल आसनसोल संसदीय क्षेत्र के 7 विधानसभा क्षेत्र की जनता ने किसे सांसद चुना है, यह 4 जून के बाद साफ होगा।