महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण : पार्षद अशोक रूद
आसनसोल कराटे होम पॉइंट सोसाइटी की तरफ से बर्नपुर के प्रांतिक क्लब में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता द्वारा खास करके महिला बच्चियों में आत्मरक्षा के गुणों के बारे में जानकारी दी गई कराटे कोच गणेश प्रसाद ने बताया कि हम लोग हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें बच्चों से ज्यादा बच्चियों ने हिस्सा लिया है शरीर के साथ-साथ आत्म रक्षा के लिए यह कराटे बहुत ही अहम योगदान देते हैं। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित थे आसनसोल नगर निगम के 78 नंबर वार्ड के पार्षद अशोक रूद्र उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई सारी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की आत्मरक्षा के गुण सिखाए जा रहे हैं आज आसनसोल कराटे होम पॉइट सोसाइटी की तरफ से यहां पर देखा गया है खास करके बच्चियों की संख्या कराटे सीखने में ज्यादा है और इसकी जरूरत भी है आत्मरक्षा के लिए काफी सराहनीय है इस कार्यक्रम में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा इलाके में बच्चियों और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का ज्ञान गणेश जी बांट रहे हैं और उनकी टीम काफी सराहनीय है हम लोग इस तरह के बच्चों के विकास के कार्य में हर समय साथ में है इस कार्यक्रम में विशेष रुप से सांस्कृतिक कार्यकर्म एवं कराटे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया बर्नपुर प्रांतिक क्लब में सरस्वती पूजा विसर्जन के बाद यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।