4 संदिग्ध साइबर अपराधी गिरफ्तार, रिमांड पर

4 संदिग्ध साइबर अपराधी गिरफ्तार, रिमांड पर

आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्‍नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फांड़ी पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े संदिग्धों को पकड़ा| आरोपितों से पूछताछ में संदेह होने पर उन्हें आसनसोल साइबर थाना पुलिस को सौंप दिया गया। इन 4 संदिग्धों के पास से 6 मोबाइल फोन और 1 टैब बरामद किया गया है।  आरोपियों को आसनसोल अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गयी। जहां अदालत ने आरोपियों को 10 दिनों की रिमांड पर आसनसोल साइबर क्राइम थाना पुलिस को सौंप दिया। आसनसोल साइबर क्राइम सूत्रों ने बताया कि बराकर फांड़ी पुलिस ने बेगुनिया बाजार से इन संदिग्धों को रोका और पूछताछ करने पर पता चला कि सभी साइबर अपराध से जुड़े हैं। आरोपियों में झारखंड के निरसा का सूरज रविदास, अभिजित दास, गोविंदपुर देवली का मृणाल दास और महाराष्ट्र का मोहित रामटेके शामिल है।