एक दिन आएगा जब वन नेशन, नो इलेक्शन होगा : अभिषेक

रानीगंज : आसनसोल लोकसभा केंद्र के तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन में तृणमूल नेता अबिषेक बनर्जी ने रानीगंज में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहां की जीस तरह से भाजपा की केंद्र सरकार संविधान में बदलाव कर रही है, उससे साफ जाहिर है कि वो दिन दूर जब भाजपा वन नेशन नो एलक्शन कराएंगे। इससे और कुछ नहीं, बस यही होगा कि भाजपा का एक तरफा शासन होगा और देश के नागरिकों पर पूंजीपतियों के शासन होगा। देश मे बढ़ रही महंगाई से आम जनता त्राहि त्राहि कर है। लेकिन इस भाजपा सरकार पर कोई फर्क नहीं पढ़ रहा। ऐसे में एक ही रास्ता ही, इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा के लिए वोट अपिल करते हुए कहा कि तृणमूल ही एक प
पार्टी है,जो जनहित में कार्य करती है। इस दौरान मंत्री मलय घटक, तृणमूल जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, मेयर बिधान उपाध्याय, विधायक हरेराम सिंह, तापस बनर्जी आदि मौजूद थे। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राज्य के बकाया पैसे को रोक रखा है, वो चाहती है कि बंगाल में उनकी जी हुजूरि करें, लेकिन यह कभी नही होगा।