छठ चरण के चुनाव से पहले डिसरगढ़ ब्रिज पर वाहन जांच अभियान
आसनसोल : देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहे है, जहां छठे चरण की मतदान प्रक्रिया 25 मई को होनी है। पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी 25 मई को मतदान है। इनमें पुरुलिया और बांकुड़ा जिला भी शामि है। चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना, रुपए का लेन-देन आदि समेत हथियार तस्करी आदि को रोकने के उद्देश्य से पुलिस लगातार नाका चेंकिंग लगाते हुए वाहनों की जांच कर रही है। इसलिए डिसरगढ़ नेताजी सुभाष ब्रिज से पहले पश्चिम बर्दवान और पुरुलिया जिले के सीमावर्ती इलाके में कुल्टी थाना की सांकतोड़िया फांडी पुलिस संग ट्रैफिक गार्ड ने वाहन जांच अभियान चलाया। पश्चिम बर्दवान जिले से पुरुलिया जाने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहनों को रोककर तलाशी ली जाती रही। हालांकि यात्रियों को इससे कुछ हद तक परेशानी जरूर हुई, लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ अच्छा होता है तो कुछ देर की परेशानी वो झेल लेंगे। लेकिन चुनाव शांतिपूर्ण हो, यह सभी को देखने की जरूरत है।