हो रही चोरियों से लोगों में भारी आक्रोश

आसनसोल : आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत वार्ड संख्या 27 के रेलपार आरके डंगाल इलाके में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में आक्रोश है। सरकारी स्कूल के निकट एक घर में चोरी की घटना सामने आने के बाद लोग उत्तर थाना में पहुंचे। थाना प्रभारी न होने के कारण उन्हें 10 बजे के बाद बुलाया गया है। नागरिकों के साथ पूर्व पार्षद दीपक साव मौजूद थे। लोगों ने कहा कि बीते कुछ दिनों से दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरियां की जा रही है। अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित करें। नियमित रूप से गश्ती की जाये। चोरियों के पीछे जो लोग भी हैं, उनपर कार्रवाई की जाये। पुलिस नशीले पदार्थों की बिक्री भी रोक लगाये। घटना पप्पू कुमार के साथ हुई। सुबह उन्हें पता चला कि उनके घर में घुसकर चार मोबाइल तथा उनके पर्स में रखे रूपये लेकर फरार हो गया। उनको आशंका है कि उनके निर्माणाधीन दो मंजिला के रास्ते अपराधी उनके घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।