विधायक कि सहायता से निशा को लगाया गया कृत्रिम पैर

विधायक कि सहायता से निशा को लगाया गया कृत्रिम पैर

कुल्टी : अनुसूचित जाति बस्ति जनसंपर्क अभियान के तहत कुल्टी विधानसभा के 62 नम्बर वार्ड में अभियान के दौरान कुल्टी के विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार के नजर में स्थानीय टीनधावड़ा के निशा रविदास आयी। विधायक पोद्दार के पुछने पर पता चला कि ढाई वर्ष पहले बोन कैंसर के कारन उसके दाहिना पैर को काटना पड़ा था। जिससे उसको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उसके सहायता के लिए विधायक द्वारा तुरंत प्रेरणामय महिला समिति चिरकुंडा-बराकर एवं महावीर सेवासदन, कोलकाता के मदद से विधायक द्वारा निशा को कृत्रिम पैर लगाया गया।  विधायक पोद्दार द्वारा निशा के घर जाकर उनलोगों से मुलाकात कर निशा के उज्ज्वल भविष्य कि कामना कियें एवं आनेवाले दिनों में ओर कुछ व्यक्तियों को कृत्रिम अंग की व्यवस्था विधायक द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य को स्थानीय लोगों द्वारा सराहा गया। ढाई साल से जो बच्ची चल नहीं पा रही थी, आज वह आपने पैरों पर पुनः खड़ा हो गयी है। निशा के विमारी के कारण वह अपने पढ़ाई जारी नहीं रख पाई थी, आज फिर से उसे माध्यमिक दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए विधायक पोद्दार ने आश्वासन दिया।