सिख आईपीएस को खालिस्तानी कहने के विरोध में शिल्पांचल के सिखों में उबाल

सिख आईपीएस को खालिस्तानी कहने के विरोध में शिल्पांचल के सिखों में उबाल

आसनसोल/दुर्गापुर : सन्देशखाली में भाजपा नेताओं द्वारा ड्यूटी पर तैनात सिख आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहे जाने के बाद देश भर के सिख काफी नाराज है भाजपा के उक्त नेताओं को लेकर भारी उबाल भी है। जिसे लेकर आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल के सिख समुदाय में भी भारी रोष है। बुधवार को दुर्गापुर में तजिंदर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में सिख लोगों के साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया और रास्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। जहाँ सड़क पर टायर जलाकर उक्त भाजपा नेताओं से माफी मांगे जाने की मांग की गई। इसी तरह हीरापुर थाने का घेराव बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले दर्जनों सिख पुरुष व महिलाओं ने किया। कमेटी के प्रधान और सचिव ने सिख आईपीएस अधिकारी की पगड़ी का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और शिकायत दर्ज कराई। इधर सिख वेलफेयर सोसायटी ने पत्रकार सम्मेलन कर घटना की निंदा की और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोसायटी के सुरजीत सिंह मक्कड़ने कहा कि भाजपा के वो नेता, जो किसी समुदाय का सम्मान नहीं कर सकते, ऐसे नेताओं के खिलाफ पुलिस, कोर्ट के साथ भाजपा को भी कार्रवाई करने की जरूरत है।