बार-बार आवाज़ उठाने के बाद भी जमीन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं

बार-बार आवाज़ उठाने के बाद भी जमीन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं

आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल में बीते कुछ दिनों से जमीन माफियाओं के दबदबा इस कदर है कि न तो पुलिस और न ही जिला प्राशासन इस दिशा में कोई उचित कार्रवाई होती नहीं दिख रही। भले ही बीते दिनों विल्सन और दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया, उसके बाद चंदन और तापस को पुलिस को पकड़ा। लेकिन उसके बाद से अभी तक जमीन माफियाओं के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई देखने को नहीं मिली। जबकि सभी जानते है कि आसनसोल व दुर्गापुर शिल्पांचल में दर्जनों जमीन माफिया सक्रिय है। इसके विरोध में बीते कई दिनों से कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है। लेकिन बार-बार ज्ञापन देने, प्रदर्शन करने के बाद भी अब तक कुछ नया देखने को नहीं मिला। जबकि सबसे बड़ा घोटाला कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला। जहां राज्य सरकार की वेस्टेज जमीन पर दमकल विभाग कार्यालय बनने वाला था, उस जमीन को भू-माफियाओं ने बेच दिया, इतना ही नहीं, कुल्टी में एक बड़े आकार के तालाब की भराई के बाद उसे प्लाटिंग कर लोगों को बेच दिया गया। लोगों ने घर भी बना लिए। लेकिन कुल्टी बीएलआरओ विभाग चुप्पी साधकर बैठा है। जिसे देखते हुए कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से बार-बार चेतावनी दी जा रही है, बावजूद बीएलआरओ विभाग की और से कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही। जिसके बाद अब भू-माफियाओं के खिलाफ जांच और कार्रवाई किए जाने की मांग पर कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया है। कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुकांत दास ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से लगातार इस क्षेत्र में भू-माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। कांग्रेस की मांग है कि इस क्षेत्र में जमीन माफियाओं द्वारा जिस तरह से जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। उसके खिलाफ बीएलआरओ कार्यालय को कड़ी कार्रवाई करनी होगी। ताकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशनुसार सरकारी वेस्टेड जमीन पर गरीब जरूरतमंद लोगों का मालिकाना हक हो सके। जमीन माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पर एक दलाल चक्र है। जबतक इनपर कार्रवाई नहीं होती और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं हटाया जाता तथा जमीन माफियाओं के साथ जो इन अवैध गतिविधियों से जुड़े हुए हैं, उनपर कानूनी कार्रवाई नहीं होती, कांग्रेस का यह आंदोलन जारी रहेगा।