पुरानी रंजिश में रहमत नगर में चली भुजाली, 5 घायल

पुरानी रंजिश में रहमत नगर में चली भुजाली, 5 घायल

आसनसोल :  हीरापुर थाना क्षेत्र जे बर्नपुर के रहमत नगर नई बस्ती 9 नंबर रोड इलाके में शनिवार संध्या करीबन साढ़े 5 बजे इलाके के रहने वाले तबरेज़ और कादिर के बिच मामूली विवाद पर शुरू हुआ विवाद अचानक से बढ़ गया। तबरेज़ और उसके साथियों ने कादिर और उसके एक भाई व तीन बहनो पर तबातोड़ चाकू व भुजाली से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद पुरे इलाके मे घटना को लेकर हड़कंप मच गया। खबर मिलने पर मौके पर हीरापुर थाना पुलिस पहुँची और त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई, जबकि बाकी के आरोपी मौके से फरार होने मे कामयाब रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि वह जल्द से जल्द फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। कादिर के परिजनों की माने तो कादिर ने तबरेज के घर के किसी सदस्य को मोटरसाईकल से एक्सीडेंट कर फरार हो गया था, जिसे पकड़ कर वह पूछताछ कर रहा था। उसी बिच तबरेज ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। तबरेज और उसके परिजनों पर चाकू से जानलेवा हमला किया। हमले को लेकर पुलिस ने इलाके के लोगों को आस्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। जांच करने एसीपी इप्शिता दास, थानेदार सोमेंद्र नाथ सिंह ठाकुर आदि ने पहुंचकर जांच शुरू की है।