इनकम टैक्स के बाद सीबीआई छापेमारी, हड़कंप

इनकम टैक्स के बाद सीबीआई छापेमारी, हड़कंप

दुर्गापुर/ बर्नपुर  : आसनसोल में कोयला तस्कर के मामले में सीबीआई कई जगहों पर छापेमारी अभियान जारी रखे हुए हैं , आसनसोल के कई इलाकों में यह छापेमारी अभियान जारी रही। बर्नपुर इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है , पहले से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तलाशी अभियान सैयद इम्तियाज धर्मपुर निवासी व्यवसाय के घर में दो दिनों से जारी है,  उसके बाद अब बर्नपुर के पूर्णाहाट में कोयले के तस्करी के आरोप में दो घरों में सीबीआई जांच कर रही है, एक सेनाहसिश तालुकदार  को सीबीआई अपने साथ लें गाई है, दूसरा श्यामल सिंह के घर अभी भी तलाशी अभियान चला रही है , इस सीबीआई और आईटी विभाग की कारवाई से आसनसोल में कई लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। अवैध कोयला कारोबार के सरगना अनुप माजी उर्फ लाला के करीबी सहयोगियों के घरों पर सीबीआई ने तलाशी तेज कर दी। लाला के करीबी स्नेहाशीष तालुकदार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. सीबीआई ने कोलकाता समेत 12 जगहों पर तलाशी ली है.  मालदा रतुआ, बेनाचिति, दुर्गापुर, burnpur समेत कोलकाता के भवानीपुर इलाके में परेशन चलाया जा रहा है. स्नेहाशीष तालुकदार एक सेवानिवृत्त सीआईएसएफ कांस्टेबल हैं। स्नेहाशीष ही नहीं, सीबीआई ने एक और सेवानिवृत्त सीआईएसएफ कांस्टेबल श्यामल सिंह और व्यवसायी सौरव आचार्य के घरों की भी तलाशी ली। सीबीआई को पता चला कि दो सेवानिवृत्त सीआईसीएफ कांस्टेबल सीधे कोयला माफिया अनूप माजी से जुड़े हुए थे। सेवानिवृत्त होने के बावजूद वे लंबे समय तक आसनसोल में कार्यरत भी रहे।  सीबीआई ने पहले ही कोलकाता के उन सभी दफ्तरों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, जहां उनकी खुली पहुंच थी। ये दोनों सेवानिवृत्त कांस्टेबल आसनसोल रानीगंज में लंबे समय तक एक साथ काम कर चुके हैं.  कारोबारी सौरव आचार्य के किराये के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की  गुरुवार सुबह 7 बजे तक, आचार्य दुर्गापुर के बेनाचिति भिरिंगी आनंदनगर इलाके में एक घर किराए पर ले रहे थे। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सौरभ आचार्य 2018 से इस मकान को किराए पर ले रहे हैं . इलाके में सौरभ ने खुद को ट्रांसपोर्ट कारोबारी बताया.  गुरुवार सुबह करीब 7 बजे सीबीआई के अधिकारी किराए के मकान पर पहुंचे . गुरुवार सुबह से 5 घंटे तक सीबीआई के पांच अधिकारियों ने पूछताछ की  दोपहर करीब 12 बजे सीबीआई अधिकारी उस घर से बाहर निकले . पता चला है कि उन्होंने कई दस्तावेज जुटाए हैं . कोयला तस्करी मामले में अनूप माजी मुख्य आरोपियों में से एक हैं  इससे पहले उनसे सीबीआई और ईडी ने पूछताछ की थी