सीएम के निर्देश के बाद एक्शन में पुलिस, तालाब भरने के आरोप में विल्सन गिरफ्तार

सीएम के निर्देश के बाद एक्शन में पुलिस, तालाब भरने के आरोप में विल्सन गिरफ्तार

आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद आसनसोल में पुलिस लगातार एक्शन में दिख रही है। शिल्पांचल में अवैध कोयला, लोहा और बालू का कारोबार चल रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात की पुष्टि स्वयं की है। उन्होंने साफ निर्देश दिया है कि कार्रवाई करते समय राजनीतिक रंग न देखा जाए। जिसके कुछ समय बाद से ही पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। एडीसीपी में कई पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ, फिर बाराबनी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। फिर दुर्गापुर में लोहे के कारोबार के आरोप में पूर्व पार्षद सहित तृणमूल नेता की गिरफ्तारी हुई। आसनसोल में तालाब भराई करने के आरोप में विल्सन उर्फ एहतराम आज़मी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के रडार पर कई पुलिस अधिकारी और माफिया हैं। आसनसोल उत्तर थाना इलाके में तालाब भरने के आरोप में गिरफ्तार 
विल्सन का कई बड़े नेताओं से करीबी संबंध है। उत्तर थाना इलाके में विभिन्न आवासीय प्रोजेक्ट उसके द्वारा किए गए हैं। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर 14 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की, जहां कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर उसे भेज दिया। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब अगला नंबर किसका, यह सोचकर माफिया भी सकते में है। विल्सन पर अपनी कंपनी के नाम पर सरकारी जमीन तथा तालाब की अवैध भराई फज कागजात के आधार पर करने का आरोप है। पुलिस को इस मामले में मोहम्मद कलीमुद्दीन और अमरोज आजमी की भी तलाश है।