वर्षों से शांतिपूर्ण अखाड़े के नेतृत्व करता है सेंट्रल अखाड़ा: मंत्री

वर्षों से शांतिपूर्ण अखाड़े के नेतृत्व करता है सेंट्रल अखाड़ा: मंत्री

बर्नपुर : बर्नपुर स्टेशन रोड स्तिथ शिव स्थान मंदिर परिसर में मंगलवार को शिव स्थान महावीर दल अखाड़ा (सेंट्रल अखाड़ा) की और से पगड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां राज्य के मंत्री मलय घटक, पार्षद अशोक रुद्र, गुरमीत सिंह, अनूप माजी, राकेश शर्मा, संध्या दास, सोना गुप्ता, डॉ अभय झा, डॉ मनीष झा, नरेश अग्रवाल, सुरजीत सिंह मक्कड़, कन्हाईलाल शर्मा, राजेश सिंह, पवन गुटगुटिया, गौरी शंकर सिंह आदि मौजूद थे। मंत्री मलय ने कहा कि सेंट्रल अखाड़ा वर्षों से बर्नपुर में निकलने वाले अखाड़ा का शांतिपूर्ण तरीके से नेतृत्व करता रहा है।