एक ही परिवार के तीन लोगों ने कर ली खुदकुशी, शहर में I सनसनी
बराकर : बराकर शहर में शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन लोगों द्वारा खुदकुशी किये जाने से शहर में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने तीनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बारे में जानकारी अनुसार कुल्टी थाना के बराकर फाड़ी क्षेत्र के बेगुनिया बाजार के निकट नालीपाड़ा के रहने वाले पिता अग्नि शंकर राय तथा मां स्वेता राय और पुत्र सुदीप्तो राय का एक साथ घर से शव मिलने पर भीड़ जमा हो गई। पुत्र सुदीप्तो बहुत ही व्यवहारिक युवक था, कोचिंग सेंटर चलाने के अलावा बच्चों को पढ़ाता था। घर में काम करने वाली ने बताया कि तीन साल से काम कर रही हैं। गुरुवार को मां बोली की शुक्रवार को दोपहर बारह बजे आना. साढ़े बारह बजे आई तो आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला गया। साढ़े तीन बजे आई, आवाज देने पर दरवाजा नहीं खोला. पूछताछ करने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस पहुंची। पिता, मां और पुत्र ने खुदकुशी कर ली। तीन शव, सोसाइड नोट बरामद किया तथा घर में रखे जेवर और कागजात जब्त करने के बाद दरवाजा बंद किया। पिता का शव बेड पर पड़ा हुआ था और मां और बेटा पंखा की कड़ी में झूल रहे थे। जिससे अनुमान लगाया जाता है कि यह घटना रात की है जहां पहले पिता ने खुदकुशी की। एसीपी सुकांतो बनर्जी ने कहा कि परिवार पर इलाहाबाद बैंक तथा बंधन बैंक का कर्ज था। दूर के रिश्तेदार कलकत्ता में रहते हैं। उनको खबर दी गई है।