आसनसोल कोर्ट के सभी कर्मचारियों ने किया अपना कार्य बंद, काम-काज में हुई परेशानी।
आसनसोल-संग्रामी जौथा मंच द्वारा अपनाए गए कार्य विराम कार्यक्रम के समर्थन में तथा न्यायालय की लंबे समय से लंबित समस्याओं के विरोध में पूरे पश्चिम बंगाल समेत आसनसोल जिला अदालत के तमाम कर्मचारियों ने सोमवार को पूरा दिन अपना कार्य बंद रखा। जिसके कारण कोर्ट से जुड़े काम-काज में लोगों को काफी परेशानी भी हुई। वहीं इस मुद्दे को लेकर पहले भी पश्चिम बंगाल राज्य सरकार को नोटिस दिया जा चुका था। अभी कुछ दिन पहले भी इसके समर्थन में 2 घंटो तक अदालत के कर्मचारियों ने अपने कार्य को सीज वर्क रखा था। इस कार्य में कुछ स्कूल के शिक्षकों ने भी इनके समर्थन में अपना सहयोग किया। सभी कर्मचारियों ने बुधवार को राज्य सरकार से बकाया एरियर डीए देने की मांग कर पूरे कोर्ट परिसर में परिक्रमा किया। इस मौके पर भरत दास, श्रीकांत माजी, शांतनु विश्वास, अमित कोंगारी, शिउली मुखर्जी, तारक नाथ चटर्जी समेत संग्रामी जौथा मंच से जुड़े कुछ शिक्षकों की उपस्थिति थी।