वैध कोयला रहनेके बावजूद गुंडा टेक्स, मीम नेता उतरे सड़क पर

वैध कोयला रहनेके बावजूद गुंडा टेक्स, मीम नेता उतरे सड़क पर

आसनसोल : आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में कोयला माफियाओं का उत्पात कहे या अवैध कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वे वैध कोयला खनन नहीं चलने दे रहे हैं, संचालन भले ही वे वैध तरीके से कर रहे हों, लेकिन उसे पूरी तरह से अवैध रूप दिया जा रहा है। इन तस्करों के खिलाफ आरोप है कि वे उनसे पैसे वसूली की मांग कर रहे हैं। तारकेश्वर नाम के पैड संचालक का गणेश नाम का शख्स ट्रक से वैध कोयला लदे वाहनों से पैसे की उगाही करता है, ऐसा आरोप लगा है। ड्राइवरों को धमकाया जा रहा है और उन्हें धमकी दी जा रही है कि अगर यहां गाड़ी तभी चलेगी या माल तभी ढो पाओगे, जब तुम हमें तोला दोगे। यानी अवैध पैसा देना होगा। आरोप यह भी है कि कोयले का चालान भी चालकों से छीन लिया जा रहा है। उन्हें धमकाया जा रहा है, पैसे की मांग की जा रही है। कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों की शिकायत है कि कुछ कोयला माफिया हमें यहां काम नहीं करने दे रहे हैं। हमारे वैध कागजात के बावजूद गाड़ियों को रोक रहे हैं और हम इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं कि हमारे ड्राइवरों से पैसे की मांग करके उनके साथ बदसलूकी क्यों कि जा रही है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अन्तर्गत झारखंड बंगाल की सीमा डीबुडीह चेक पोस्ट कि यह पूरी घटना बताई जा रही है। इस घटना के विरोध में एमआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष दानिश अजीज ने नेशनल हाईवे जाम कर सड़क पर बैठ कर विरोध जताया। आवागमन को भी ठप दिया और आरोप लगाया की पश्चिम बंगाल में वैध कारोबार चलने नहीं दिया का रहा और पुलीस कोल माफिया पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। इस घटना से यहां की पुलिस का सीधा उदाहरण देखने को मिल रहा है, जहां तारकेश्वर नाम का शक्स पैड संचालक है और गणेश नाम के आदमी से यह कार्य करवा रहा हैं। दानिश ने कहा कि वे इसका तिब्र विरोध करते हैं। और प्रशासन से मांग करते है कि इस अवैध गतिविधि,  तस्करी और पैड का कारोबार बंद हो।