शीतकाल को देखते विधायक ने की वस्त्र वितरण

जामुड़िया:जामुड़िया ब्लाक के डोबराना अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से ठंड को देखते हुए कम्बल व वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान लगभग 160 गरीब एव जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र एव कम्बल का वितरण किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि जामुडिया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से हर समय समाजिक कार्य किया जाता है।वही डोबराना अंचल तृणमूल कांग्रेस द्वारा ठंड को देखते हुए किया गया वस्त्र व कम्बल दान अति सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी भी सराहना किया जाए वह कम होगा।उन्होंने कहा कि ऐसे समाजिक कार्य को बढावा देने के लिए हर तरह का सहयोग प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान जामुड़िया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती,डोबराना ग्राम पंचायत प्रधान बुधन गोराई,पूर्व प्रधान छंदा पात्रों,युवा तृणमूल कांग्रेस नेता गोपी धिवर,तृणमूल कांग्रेस नेता अजीत मोदी, समाजसेवी श्रीमान्त ठाकुर(बापी) आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।