छात्रा से मांगे रुपए, की छेड़छाड़, मामला हुआ राजनीतिक

छात्रा से मांगे रुपए, की छेड़छाड़, मामला हुआ राजनीतिक

रानीगंज : रानीगंज टीडीबी कॉलेज में दाखिला लेने पहुंची एक छात्रा से दाखिले के नाम पर पैसे मांगने और कॉलेज परिसर में उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। आरोप पूर्व छात्र पर लगा है, जिसे तृणमूल जिलाध्यक्ष का करीबी बताया जाता है! वहीं विधायक सह कॉलेज के गर्वनिंग बॉडी अध्यक्ष तापस बनर्जी ने उक्त छात्र को पहचानने अथवा उसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी रहने से इंकार किया है। जिसके बाद तृणमूल छात्र परिषद के समर्थकों ने कार्रवाई की मांग पर मंगलवार को कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। इससे पूर्व माकपा के छात्र संगठन एसएफआई ने भी सोमवार को विरोध रैली निकालकर इस पूरे मामले पर नाराजगी जतायी थी और इस कांड में पूर्व छात्र को टीएमसपी करीबी बताया था। बावजूद इसके पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन मामले को कई दिन बीते दिनों के बाद भी अब तक जांच में कोई नई जानकारी सामने नहीं आयी है। बीते शनिवार को पीड़िता के माता-पिता ने कॉलेज के प्रभारी शिक्षक को शिकायत की थी। वहीं उन्होंने पुलिस को भी मामले की जानकारी दी थी। घटना के बाद से कॉलेज में राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा गया है। एसएफआई कर्मियों का दावा है कि टीडीबी कॉलेज में हुई इस अप्रिय घटना में टीएमसीपी के नेता और कॉलेज के पूर्व छात्र शामिल हैं। कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। एसएफआई समर्थकों ने रानीगंज थाना का घेराव कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी। वहीं टीएमसीपी समर्थकों ने विरोध जुलूस निकाला एवं कॉलेज के मुख्य गेट को जाम कर प्रदर्शन किया।