अवैध कोल सिंडीकेट के सरगनाओं में कांता, पांडा और बापी: जितेंद्र

अवैध कोल सिंडीकेट के सरगनाओं में कांता, पांडा और बापी: जितेंद्र

आसनसोल : लोकसभा चुनाव के पहले अवैध कोयला कारोबार को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गयी है और इससे माहौल भी गर्म हो गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करते विभिन्न भ्रष्टाचार समेत अवैध कोयला खनन को लेकर आवाज बुलंद की थी। जिसके बाद पूर्व मेयर श भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने अवैध कोयला कारोबार के तीन सरगना का नाम का खुलासा किया है। जितेंद्र तिवारी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने ईडी के डायरेक्टर, कोल इंडिया मुख्यालय और सीबीआई को टैग करते हुए लिखा है कि जनता की धारणा बन चुकी है कि यह तीन लोग शिल्पांचल में अवैध कोयला कारोबार के किंगपिन है। उन्होंने एक्स हैंडल पर कांता, पांडा और बापी के नाम का जिक्र किया है। मालूम हो कि भाजपा ने कल ही दावा किया था कि जामुड़िया, पांडवेश्वर, हरिपुर समेत रानीगंज व कई जगहों पर कोयले का काला धंधा शुरू हुआ है और इसके लिए कुछ लोगों को लेकर एक नया सिंडिकेट बना है। इधर तृणमूल के एक वरीय नेता ने कहा कि यह कोयला चोरी रोकने का काम केंद्र सरकार के सीआईएसएफ का है, वैसे भी अवैध कोयला कारोबार के कई मामलों की जांच सीबीआई और ईडी कर ही रही है।