डॉक्टर विवि गुप्ता के आवास में लगी आग, बाल-बाल बचे घर के सदस्य

डॉक्टर विवि गुप्ता के आवास में लगी आग, बाल-बाल बचे घर के सदस्य

आसनसोल : कहते है मारने वाले से बड़ा बचाने वाले होता है या फिर जाको राखे साइयां, मार सके न कोई...यह कहावत बुधवार को तब सच हो गयी, जब घर मे लगी भयानक आग में फंसे पूरे परिवार को इलाके के लोगों ने दमकल कर्मियों की मदद से बचा लिया। भले ही घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया हो, लेकिन परिवार के सभी सदस्य बच गए। बताया जाता है कि कूमारपुर निवासी डॉक्टर विवि गुप्ता के दो मंजिला घर मे अचानक से बुधवार सुबह धुआं निकलने लगा, देखते-देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और पूरे घर को अपनी तेज लपटों की चपेट में ले लिया। घर मे मौजूद दो पुरुष, दो महिला व दो बच्चे कैसे घर से निकलेंगे, उन्हें रास्ता नहीं मिल रहा था। इसी बीच दमकल के दो इंजन पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया व अगलगी में फंसे परिवार को सकुशल बाहर निकाला।