अवैध कोयला के खिलाफ भाजपा नेताओं ने खोला था मोर्चा, वो भी ठंडे बस्ते में?
आसनसोल : अवैध कोयला खनन का कारोबार फिर एक बार डंके की चोट पर शिल्पांचल के विभिन्न जगहों पर शुरू हो चुका है। इसके खिलाफ कई बार आवाज़ भी उठी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार, जिलाध्यक्ष बाप्पादित्य चटर्जी समेत विधायक अग्निमित्रा पाल और फिर पूर्व मेयर सर दिग्गज भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने इसके खिलाफ आवाज़ बुलंद की। यहां तक कि बाप्पा चटर्जी ने सीएमडी को पत्र तक लिख दिया, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई। जितेंद्र तिवारी ने तो कोयला के अवैध कारोबार के सिंडिकेट और इसके मुख्य सरगनाओं के नाम तक का खुलासा कर दिया। बावजूद कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। इसे क्या समझा जाए, यह सब मिलीभगत से हो रहा है या फिर इन सरगनाओं की पहुंच बहुत ऊपर तक है। अगर पहुँच ऊपर तक है तो आखिर मास्टर माइंड कौन है। वो कौन है, जिसपर न तो ईसीएल प्रबंधन कुछ कर सकती है और न ही पुलिस कोई कार्रवाई। जो भी हो, इसपर यह भी सवाल उठ रहा है आखिर भाजपा को सब पता है तो भाजपा इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करा रही।