जमीन विवाद में फायरिंग, हड़कंप

आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत चंद्रचूड़ मोड़ के पास जमीन विवाद को केंद्र कर फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि इस दौरान दिनेश गोराई की वाहन पर फायरिंग की गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि भू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर यह गोलीबारी हुई है। हालांकि दिनेश का दावा है कि वह जमीन के कारोबार में नहीं है। कहा जा रहा है कि वह पहले जिसकी छत्रछाया में थे, उनके गुर्गों ने ही दिनेश को चमकाने के लिए ऐसा किया है।गौरतलब है कि दिनेश पर कोयला कारोबार में शामिल होने के भी आरोप लगते रहे हैं। हालांकि उनका दावा है कि वह फिलहाल जिला परिषद के टोल टैक्स का संचालन करते हैं। इसके अलावा अन्य कारोबार में है।
पार्षद अर्जुन मांझी ने कहा कि बीते कुछ समय से इस क्षेत्र में जमीन माफियाओं के बढ़ते प्रभाव की बात सामने आ रही थी, आरोप लगाया जा रहा था कि जमीन माफिया किसी की भी जमीन पर कब्जा कर रहे थे, यहां तक की तालाब की भराई कर प्लाटिंग कर रहे थे। आज की घटना भी उसी से संबंधित प्रतीत हो रही है। उनको फोन पर इस घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की जमीन पर जेसीबी चलाई जा रही थी और दिनेश गोराई की गाड़ी पर हमला हुआ था। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का कहना है कि तकरीबन 40 से 50 लोग जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, प्रशासन को तुरंत खबर दी गई और प्रशासन के हाथों जेसीबी मशीन को सौंप दिया गया और काम बंद करवा दिया गया।