काम बंद कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए दुर्गापुर के रैपिडो चालक

काम बंद कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए दुर्गापुर के रैपिडो चालक

दुर्गापुर : कोई नौकरी नहीं मिल रही है, जहां भी कुछ काम कर रहे हैं, वहां नौकरी की सुरक्षा भी नहीं है. पुलिस द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है. ऐसे तमाम आरोप लगाते हुए दुर्गापुर के रैपिडो चालकों ने सोमवार को काम बंद कर दिया. कथित तौर पर दुर्गापुर उपमंडल में करीब छह हजार बाइक सवार हैं.  बाइक चलाना ही एकमात्र आजीविका है। लेकिन नौकरी की कोई सुरक्षा नहीं है. अधिकारियों ने गाड़ी का वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये है, जिसके कारण सड़क पर पुलिस का जुर्माना भुगतना पड़ता है। उन लोगों का कहना है कि प्रशासन के पास कई बार गए हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं होती है. जिसको लेकर कई बार आंदोलन भी हुई है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता है. मजबूरन उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. सिटी सेंटर के चतुरंगा मैदान में विरोध प्रदर्शन किया और कहां की अगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग भविष्य में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।