4 माह से पानी के लिए तरस रहे लोगों ने किया बोरो कार्यालय का घेराव

4 माह से पानी के लिए तरस रहे लोगों ने किया बोरो कार्यालय का घेराव

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के सीतारामपुर स्थित वार्ड संख्या 19 के बैरागी बागान और वार्ड 18 के मस्जिद मोहल्ला के निवासियों को 4 माह से पीने का पानी नहीं मिलने से भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बार-बार शिकायतें करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने बुधवार को आसनसोल नगर निगम अंतर्गत कुल्टी बोरो कार्यालय का घेराव किया और समस्या समाधान न होने तक घेराव जारी रखने की बात कही। अंत में बोरो चेयरमैन रविलाल टुडू ने मौके पर पहुंच लोगों से बात की और आश्‍वासन दिया कि आगामी 10 दिनों के अंदर उनलोगों की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। जिसके बाद लोगों ने घेराव समाप्त किया। हालांकि लोगों के मन में अभी भी सवाल यही है कि देखते है, आश्‍वासन के तहत काम होता है या नहीं। लोगों ने कहा कि 4 माह से पार्षद से लेकर बोरो कार्यालय के अधिकारियों आदि सभी जगह चक्कर लगाने और शिकायत किए जाने के बावजूद कोई काम नहीं हुआ। सिर्फ टाल-मटोल, बहानी आदि किया गया। इसलिए अभी भी उनलोगों को भरोसा नहीं है। लेकिन बोरो चेयरमैन ने आश्‍वासन दिया है, इसलिए 10 दिन और इंतजार कर लेते है। अन्यथा अब बोरो कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर घेराव किया जायेगा और फिर कोई आश्‍वासन नहीं चलेगा।