कोयला तस्करी मामले में ईसीएल का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार

आसनसोल : ईसीएल के काजोड़ा क्षेत्र के पूर्व महाप्रबंधक नरेश कुमार साह और कोयला कारोबारी अश्विनी कुमार यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई सूत्रों की माने तो दोनों को गुरुवार सुबह कोलकाता सीबीआई दफ़्तर निज़ाम पैलेस में पूछताछ के लिए बुलाया और उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई। उस पूछताछ के दौरान उनकी बातों में अंतर पाया गया। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को दोनों को आसनसोल की सीबीआई अदालत में पेश किया गया। जहां सीबीआई ने दोनों को 14 दिन की रिमांड की मांग की, जहां कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद दोनों को 4 दिनों के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। जानकारी अनुसार पूर्व महाप्रबंधक नरेश कुमार साहा वर्तमान में ईसीएल के हेड क्वार्टर में कार्यरत है। इनपर कोयला तस्करी में साथ देने का आरोप है। वहीं अश्वनी कुमार यादव अवैध कोयला कारोबार से जुड़ा है। जानकारी अनुसार अश्वनी कुमार यादव क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार को अंजाम दे रहा था। अब सीबीआई की हिरासत में अगला कौन होगा, यह तो समय ही बतायेगा?