सेनको गोल्ड शोरूम में डकैती, पुलिस के साथ डकैतों की मुठभेड़

सेनको गोल्ड शोरूम में डकैती, पुलिस के साथ डकैतों की मुठभेड़

आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्‍नरेट अंतर्गत रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज के तार बांग्ला इलाके में सेनको गोल्ड शोरूम में डकैती की घटना घटी। हथियारों से लैस आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने शोरूम में प्रवेश करते हुए बंदूक तान दी और फिर हथियार की नोक पर लूट की। इसी बीच पहुंची पुलिस के साथ डकैतों की मुठभेड़ हुई, जहां दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली। बताया जाता है कि डकैतों का एक सदस्य फायरिंग में घायल हुआ है, बावजूद वो अपने डकैत दल के साथ फरार होने में सफल रहा। पुलिस कमिश्‍नरेट के आलाधिकारी और सीआईडी की टीम रानीगंज में पहुंचकर जांच कर रही है। शोरूम के अधिकारी ने बताया कि 7-8 डकैतों ने शोरूम में हथियारों के साथ प्रवेश किया और लूट शुरू कर दी। उन्होंने गोलियां भी चलाई। डकैतों ने फरार होने के क्रम में आसनसोल के मोहिशिला में बैंक कर्मी नयन दत्ता के पैर में गोली मारी और उनकी कार लूटकर फरार हो गए। नयन की माने तो वो अपराध्ाी हिंदी में बात कर रहे थे। बताया जाता है कि गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय व्यक्ति ने नयन को बचाने की कोशिश की, जहां डकैतों ने उसपर भी गोली चला दी। घटना के बाद से पुलिस ने पूरे जिले समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने कहा कि अपराधियों को तृणमूल का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण आसनसोल की पुलिस निष्क्रिय हो गयी है। पुलिस की निष्क्रियता इससे साफ झलकती है।