जेम्स हाउस का शुभारंभ
आसनसोल के उषाग्राम इलाके में एक नए जेम्स हाउस का शुभारंभ हुआ दियाशाइन जेम्स हाउस मैं विभिन्न ग्रह रत्नों के साथ-साथ अन्य गहने इमिटेशन आदि भी सुलभ मूल्यों पर उपलब्ध होंगे इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कंपनी के सीएमडी सुरेश जायसवाल ने कहा कि आज इस नए जेम्स हाउस का उद्घाटन किया गया उन्होंने बताया कि यहां पर ग्रह रत्न सहित विभिन्न गहने इमिटेशन गहने आदि उपलब्ध रहेंगे और वह भी अत्यंत सुलभ मूल्यों पर इसके साथ ही यहां पर प्रतिदिन ज्योतिषाचार्य भी बैठेंगे जो रोजाना दोनों समय लोगों के ग्रह दोषों का निवारण करेंगे जिससे उनको अपना भविष्य संवारने में सुविधा हो उन्होंने कहा कि ज्योतिषाचार्य द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा कि यहां पर ज्योतिषाचार्य के अलावा न्यूमैरोलॉजिस्ट और वास्तु विशेषज्ञ भी उपलब्ध रहेंगे जो लोगों की तमाम समस्याओं को दूर करेंगे उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी का उद्देश्य सिर्फ पैसे कमाना नहीं है वह समाज सेवा करना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने प्रॉफिट मार्जिन बेहद कम रखा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा मिल सके वही इस कंपनी से जुड़े एक और पार्टनर अजमेर अली ने कहा कि यह सुरेश जायसवाल और उनकी साझा कोशिश थी कि एक ऐसे शोरूम की स्थापना किया जाए जहां पर लोगों को गृह रत्नों के साथ-साथ अन्य गहने भी सुलभ मूल्य पर उपलब्ध हो सके इसीलिए इस शोरूम की स्थापना की गई यहां पर अत्यंत सुलभ कीमतों पर लोगों को गृह रत्नों और अन्य गहनों की वैरायटी मिलेगी जो और कहीं उपलब्ध नहीं होगी इसके साथ ही यहां पर ज्योतिषाचार्य वास्तु विशेषज्ञ न्यूमैरोलॉजिस्ट भी लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे उन्होंने कहा कि आसनसोल में जहां पर गृह रत्नों का अभी बाजार है वह मुख्य बाजार के अंदर होने के कारण लोगों को आने जाने में अपनी गाड़ियां पार करने में असुविधा होती है इससे परेशानी को मद्देनजर रखते हुए ऊषाग्राम में इस नए शोरूम की स्थापना की गई है और उनको उम्मीद है कि यहां पर जो सेवा है वह यहां की जनता को मुहैया करेंगे इससे लोग बरबस यहां खींचे आएंगे वहीं इससे शोरूम से बतौर पार्टनर जोड़ने वाली इप्सिता भट्टाचार्य ने कहा कि इस नए शोरूम के उद्घाटन से उन्हें बेहद खुशी हो रही है वह चाहती है कि इसने शोरूम में लोगों को ग्रह रत्नों सहित विभिन्न गहनों के क्षेत्र में जो सेवा मिले वह विश्वस्तरीय हो और उनका पूरा भरोसा है कि ऐसा जरूर होगा वहीं उन्होंने कहा कि यहां पर ज्योतिषाचार्य न्यूमैरोलॉजिस्ट वास्तु विशेषज्ञ हमेशा लोगों की सेवा के लिए मौजूद रहेंगे उन्होंने आसनसोल वासियों से यहां आने और विशेषज्ञ द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण और उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले ग्रह रत्न हासिल करने की अपील की