अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम हुआ सख्त

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम हुआ सख्त

आसनसोल : प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिनों कोलकाता में हुई बैठक में अपना कड़ा रूख सभी को दिखा दिया है और खासकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद से एडीडीए, आसनसोल नगर निगम, दुर्गापुर नगर निगम सख्त रवैया अपनाते हुए लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान मीना कोले ने भी साफ कर दिया है कि जरूरत पडने पर सख्त व आवश्‍यक कदम उठाए जाएंगे। ऐसे में साफ समझा जा सकता है कि आसनसोल शिल्पांचल में अब अवैध अतिक्रमण देखने को शायद न मिले। शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम द्वारा कुल्टी विधानसभा अंतर्गत नियामतपुर, कुल्टी और बराकर में माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को सड़क के दोनों तरफ की जगह को खाली करने के लिए 3 दिनों का समय दिया है। आसनसोल नगर निगम के एकाउंट विभाग के कर्मचारी आदित्य देवघरिया के नेतृत्व में पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने माइकिंग कर लोगों को चेतावनी दी। जहां कहा गया कि 3 दिन के अंदर सड़क के दोनों किनारे सड़क खाली कर दे, अन्यथा अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।