काम नहीं आयी राजनेताओं की वाहवाही, 145 दुकानों पर चला बुलडोजर

आसनसोल : चित्तरंजन रेल नगरी के अमलादही बाजार में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा अपनी पीठ स्वयं ही थपथपाने व वाहवाही करने का काम कुछ काम नहीं आयी। कुछ दिनों की मोहलत जरूर मिली, लेकिन आखिरकार कार्रवाई हुई और चित्तरंजन रेल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 145 अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया। भाजपा-तृणमूल और माकपा समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने काफी वादे किए थे, काफी कुछ कहा था। लेकिन गुरुवार को हुई कार्रवाई ने सिर्फ 145 दुकानों पर ही नहीं, बल्कि 145 परिवारों समेत उससे संबंध्ा रखने वाले दर्जनों लोगों के भविष्य, सपनों पर बुलडोजर चला है। हालांकि इसी वर्ष 26 सितंबर से चित्तरंजन रेल प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने बाजार बचाने के लिए रेल प्रशासन से अनुरोध किया था। विधायक बिधान उपाध्याय, पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी, भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल, डॉ अजय पोद्दार ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी। लेकिन उनका प्रयास केवल कुछ दिनों की मोहलत दिला सका, रेलवे प्रशासन के अभियान को रोक नहीं सका। इसमें यह राजनीतिक दल पूरी तरह से नाकाम रहे। व्यापारियों ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है, ताकि उनके परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट न आए। गुरुवार को रेलवे प्रशासन के चार बुलडोजर ने बाजार की 145 दुकानों को जमींदोज कर दिया। हालांकि इससे पहले व्यापारियों को दुकानें खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था।