अग्निमित्रा को पुराने केस में आसनसोल कोर्ट से मिली जमानत

अग्निमित्रा को पुराने केस में आसनसोल कोर्ट से मिली जमानत

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल मंगलवार को आसनसोल अदालत पहुंची। यहां उन्होंने पुराने कुछ मामले यानी बाराबनी, हीरापुर थाना अंतर्गत कुछ मामलों में वो आरोपित थी, जिन मामलव में जमानत के लिए अर्जी डाली हुई थी। अग्निमित्रा पाल पर कई मामले चल रहे हैं, जिनके लिए उनको समय-समय पर जमानत के लिए अर्जी देनी होती है। मंगलवार को भी उन्होंने जमानत के लिए अर्जी दी थी। मौके पर अग्निमित्रा पाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने मोहब्बत में उनके खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज करवा दिए हैं, लोकसभा उपचुनाव के दौरान उनकी गाड़ी पर हमला होता है, लेकिन दोषियों पर नही, उन्हीं पर मामला दर्ज कर दिया जाता है। वहीं किसी एक जगह पर उन्होंने कहा था कि मार के बदले मार होगी, इस पर एक मामला दर्ज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत की अदालत और कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, भाजपा कार्यकर्ता आज बंगाल में राजनीति कर पा रहे हैं, इसकी एकमात्र वजह यह है कि यहां पर कानून व्यवस्था अपना काम निष्पक्ष रूप से कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है, जो होगा सही होगा। वही अदालत में तीन मामलो में उन्हें जमानत मिल गयी।