जाली-अवैध लॉटरी के खिलाफ कार्रवाई में रिमांड पर गया आरोपी

आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फांड़ी क्षेत्र के सुकांत पल्ली इलाके में एसीपी जे हुसैन के नेतृत्व में जाली-अवैध लॉटरी के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद हडकंप मच गया है। इस दौरान संजय साव उर्फ झंटू को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सूत्रों की माने तो उसके पास से पुलिस ने नकली लॉटरी बरामद भी की। जिसके बाद उसे आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने मामले में और अधिक जानकारी व गिरोह का पता लगाने के लिए आरोपी को 7 दिनों की रिमांड पर देने की अपील कोर्ट से की, जहां कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड पर आरोपी को भेज दिया। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी झारखंड से जाली-अवैध लॉटरी लाकर असल लॉटरी के साथ मिलाकर बेच देता था। इससे ग्राहकों को तो चूना लगता ही था, साथ ही सरकार को राजस्व में भारी नुकसान होता था। पुलिस की इस कार्रवाई से जाली और अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़े सिंडीकेट में हडकंप मचा गया है। बताया जाता है कि बराकर से लेकर दुर्गापुर तक यह सिंडीकेट काम करता है, जिसमें सैकडों लोग इनके साथ है। बार-बार पुलिस की ओर से कार्रवाई के बावजूद यह अवैध कारोबार बंद नहीं हो रहा।