ऑल इंडिया रिटायर्ड बीएसएनल एग्जीक्यूटिव वेलफेयर एसोसिएशन जिला सम्मेलन

ऑल इंडिया रिटायर्ड बीएसएनल एग्जीक्यूटिव वेलफेयर एसोसिएशन जिला सम्मेलन

आसनसोल पश्चिम बर्धमन ज़िला परिषद भवन में ऑल इंडिया रिटायर्ड बीएसएनल एग्जीक्यूटिव वेलफेयर एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल शाखा के पश्चिम बर्धमान यूनिट का दूसरा सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश सचिव सितांगशु सरकार ने कहा की बीएसएनएल में जो कर्मी सेवानिवृत्त होते हैं उनको राष्ट्रीय स्तर पर एक कंसोलिडेटेड पुणे से पेंशन मिलता है 2017 में बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलने वाले पेंशन के रिव्यु होने की बात थी लेकिन 5 साल गुजर जाने के बावजूद भी अभी तक वह नहीं हुआ है और उनको पुराने ढर्रे पर ही पेंशन मिल रहा है उन्होंने कहा कि यह सभी लोग जो इस संगठन से जुड़े हैं वरिष्ठ नागरिक हैं आज ऐसी हालत हो गई है कि इन वरिष्ठ नागरिकों को अपने अधिकार को प्राप्त करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है कुछ दिनों पहले कोलकाता के डलहौजी में संगठन की तरफ से आंदोलन किया गया था उन्होंने कहा कि जब 2017 में ही पेंशन रिव्यू होने की बात थी तो अब तक क्यों नहीं किया गया इससे हजारों लाखों सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती उनका आंदोलन और जोरदार ढंग से जारी रहेगा