उम्मीदवार का पता नहीं, लेकिन प्रचार करने पहुंच गए निरहुआ

उम्मीदवार का पता नहीं, लेकिन प्रचार करने पहुंच गए निरहुआ

आसनसोल : दो दिनों से चर्चा के बीच आखिरकार शुक्रवार की सुबह भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ यानी यूपी आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव आसनसोल पहुंच गए। हालांकि भाजपा उम्मीदवार आसनसोल से कौन होगा, यह साफ नहीं है, लेकिन प्रचार करेंगे। सूत्रों की माने तो निरहुआ पार्टी का प्रचार करेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कहीं निरहुआ तो आसनसोल की धरती से उम्मीदवार नहीं? खेर जो भी हो, यह तो जल्द पता चल जाएगा। लेकिन मजे की बात यह है कि निरहुआ असांसोल में पहुंचे तो उन्होंने मीडिया के सामने पवन सिंह के नाम वापस लेने के विषय पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जो निर्णय होगा, पार्टी का होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगने को लेकर निरहुआ ने व्यंग्य भरे अंदाज में कहा कि लोगों को उम्र के अनुसार काम करने चाहिए। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री नाटक तो नहीं कर रही, इस सवाल के जवाब में कहा कि  यह आप लोग ज्यादा जानते है। मालूम हो की निरहुआ का शुक्रवार को कुछ कार्यक्रम है, जिसके तहत वे रोड शो, सभा आदि करेंगे।