चलती कार में लगी आग, चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा

चलती कार में लगी आग, चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा

आसनसोल : देश में कई बार चलती कार, वाहन अथवा बस व ट्रक में आग लगने की घटना घटी है। कई बार वाहन में सवार लोग भी आग की चपेट में आ जाते है और कई बार चालक की समझदारी काम आती है। इसी तरह बुधवार को भी शहर के रामसायर मैदान के पास चलती कार में लगी आग के बाद चालक ने समझदारी दिखायी। चालक की समझदारी के कारण कार में सवार गर्भवति महिला समेत अन्य 3 को सुरक्षित बचा लिया गया और समय रहते गर्भवति महिला को अस्पताल भी भेज दिया गया। हालांकि घटना के समय कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मची, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से दमकल इंजन ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया। चालक की माने तो कार में गर्भवति महिला और उसके परिजन सवार थे, जो अस्पताल जाने के लिए कार में सवार हुए थे। चलती कार में अचानक आग लग गई। जहां चालक जितेंद्र रुईदास की तत्परता और समझादारी से कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जितेंद्र की माने तो वो गर्भवति महिला और उनके परिवार के सदस्यों को लेकर हॉस्पिटल जा रहा था, तभी कार में आग लग गई। एहसास होने पर उसने कार का कांच तोड़ा और दरवाजा खोलकर मरीज और उसके परिजनों कार से बाहर निकाला और टोटो में सवार करके अस्पताल भेज दिया। फिर स्थानीय लोगों की उनकी मदद तथा बाद में दमकल इंजन ने आग पर काबू पा लिया। इस तरह चालक की समझदारी ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।