शव के साथ रोड जाम के बाद पुलिस का लाठीचार्ज, होटल में पहुंची फोरेंसिक टीम

शव के साथ रोड जाम के बाद पुलिस का लाठीचार्ज, होटल में पहुंची फोरेंसिक टीम

आसनसोल : होटल से युवक की लाश मिलने के बाद पूरे शिल्पांचल में इस घटना को लेकर संशय है कि यह हत्या है आत्महत्या, लेकिन मामले को लेकर कई घण्टे बीत जाने भी इस कांड जो लेकर कोई विशेष सामने नहीं आया है। इधर पोस्टमार्टम के बाद युवक के परिजनों के साथ इलाके के लोगों ने मिलकर घटना की सही जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर नियामतपुर में सड़क जाम कर दिया। बताया जा रहा है की गोली लगने से युवक की मौत हुई थी। पुलिस इस मामले की जांच में कर रही है कि युवक ने आत्महत्या की थी या उसकी हत्या की गई है। जांच में इस बात का भी पता चला है कि युवक अपनी प्रेमिका के साथ होटल में ठहरा था। लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चला। वहीं घटना की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग पर सड़क जाम किया गया। जहां अंत मे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिससे इलाके में तनाव फैल गया। दूसरी तरफ फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम होटल में पहुंची और उन्होंने उस कमरे की छानबीन की, जिस कमरे से युवक की लाश मिली थी। आज फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा जांच के बाद इस बात का पता चल जाएगा की उसकी हत्या की गई थी या उसने आत्महत्या की थी।